शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत एडमिशन के लिए अनलाइन पोर्टल खुल चुका है।

शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत एडमिशन के लिए अनलाइन 

पोर्टल खुल चुका है।



 

 

 

 

 

छात्रों के लिए निर्देश

  आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है।

        प्री- प्राइमरी (नर्सरी) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक हो )
        प्री- प्राइमरी (LKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )
        प्री- प्राइमरी (UKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )
        कक्षा 01 - दिनांक 31 मार्च 2025 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )
        नोट: छात्रों का प्रवेश विद्यालय में संचालित सबसे निचली कक्षा में ही किया जाएगा ।

स्कूल को रिपोर्ट करते समय दिखाए जाने वाले दस्तावेज़ -:

जन्म तिथि का प्रमाण

Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
Self Declaration Form (स्व घोषणा प्रपत्र)
Aadhaar card (आधार कार्ड)

अभिभावक पहचान प्रमाण

Voter card (वोटर कार्ड)
Aadhaar card (आधार कार्ड)
Driving license (ड्राइविंग लाइसेंस)
PAN card (पैन कार्ड)
 

पते का प्रमाण

Ration card (राशन कार्ड)
Voter card (वोटर कार्ड)
Aadhaar card (आधार कार्ड)
Driving license (ड्राइविंग लाइसेंस)
Electricity bill (बिजली का बिल)
Residential Certificate (स्थायी निवास पात्र)
Bank Passbook बैंक पासबुक

वंचित वर्ग या डिसएडवांनटेजड़ वर्ग प्रमाण पत्र

Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
BPL Certificate (बी.पी.एल प्रमाण पत्र)
Orphan (अनाथ)
Child or Parent is HIV +ve (बच्चा या माता-पिता HIV + ve है)
Divorced women with income less than INR 80,000 ( INR 80,000 से कम आय वाली विधवा या तलाकशुदा महिलाएं)
Widow women with income less than INR 80,000 ( INR 80,000 से कम आय वाली विधवा या तलाकशुदा महिलाएं)
Disabled Child (विकलांग बच्चा)
Child belonging to disabled parents (Income less than 4.5L) (INR 4.5L से कम आय वाली विकलांग माता-पिता से संबंधित बच्चा)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन रबी 2024-25

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी, 2025 को होगा।