संदेश

Farmers लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी, 2025 को होगा।

चित्र
 🌟किसानों के लिए घोषणा 🌟 📢 PM किसान 19वीं किश्त अपडेट PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त ₹2000 24/02/2025 को पात्र लाभार्थियों के पंजीकृत बैंक खातों में क्रेडिट की जाएगी।     ध्यान दें -: जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है या आधार सीडिंग अकाउंट में नहीं हुई है या लेंड (जमीन) के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उनको आने वाली किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों को कोई कन्फ़्यूसन है तो हमसे संपर्क किया जा सकता है ।  किसान निधि निकालने या लगाने (जिनकी नहीं लगी है) के लिए या चेक करने के लिए हमसे संपर्क करें।  सूचनार्थ - मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता  📲🤙 9997608032     

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।

चित्र
  कृषि निदेशालय , उत्तराखण्ड , नन्दा की चौकी , प्रेमनगर , देहरादून विकासखण्डवार कृषि यंत्रों के एग्री मशीनरी पोर्टल पर लक्ष्य अपलोड करने से सम्बन्धित   प्रदेश के समस्त कृषकों /कृषक समूहों आदि को सूचित किया जाता है कि एस. एम.ए.एम.योजनान्तर्गत प्रदेश के कृषकों/कृषक समूहों को कृषि यंत्रों / कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं फार्म मशीनरी बैंक अनुदान पर भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है। यंत्रों पर अनुदान हेतु कृषकों एवं कृषक समूहों का पंजीकरण ( Registration) की प्रक्रिया भारत सरकार को DBT Online Portal पर गतिमान है। कृषि यंत्रों पर अनुदान DBT के माध्यम से पात्र कृषकों को ही उपलब्ध कराया जायेगा। प्रदेश के समस्त जनपदों में व्यक्तिगत कृषकों हेतु कृषि यंत्र एवं कृषक समूहों के लिए कस्टम हायरिंग सेन्टर / फार्म मशीनरी बैंक के द्वितीय किस्त के लक्ष्य जनपदों में दिनांक 20 मार्च , 2023 को प्रातः 11.30 अपलोड होगा। अतः इच्छुक कृषक / कृषक समूह/स्थानीय स्वयं सहायता समूह/ग्रामीण उद्यमी / कृषक उत्पादक समूह/ग्राम सेवा सहकारी समितियां आदि उक्त तिथि को DBT Portal पर लॉग इन क...