संदेश

उपलब्ध सेवाएं लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन खरीफ 2025 शुरू।

   किसानों के लिए विशेष सूचना     समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता हैं कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन खरीफ 2025 के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि रक्षक पोर्टल शुरू हो चुका है जो भी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहता है वे बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए अपने मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता में संपर्क कर सकते है।    बीमित फसलें व फल निमन्वत है -: फरासबीन टमाटर आलू अदरख  मिर्च बीमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड बैंक पासबुक खाता खतौनी बुवाई प्रमाण पत्र नोटः अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता 

शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत एडमिशन के लिए अनलाइन पोर्टल खुल चुका है।

चित्र
शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत एडमिशन के लिए अनलाइन  पोर्टल खुल चुका है।           छात्रों के लिए निर्देश   आयु मानदंड: बच्चों को उनकी आयु / जन्म तिथि के अनुसार निम्नवत् कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन किया जाना है।         प्री- प्राइमरी (नर्सरी) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 03 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक हो )         प्री- प्राइमरी (LKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 04 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक हो )         प्री- प्राइमरी (UKG) - दिनांक 31 मार्च 2025 को 05 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक हो )         कक्षा 01 - दिनांक 31 मार्च 2025 को 06 वर्ष पूर्ण अर्थात् (बच्चे की जन्म-तिथि 01 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक हो )         नोट: छात्रों का प्रवेश विद्य...

शादी प्रमाण पत्र, विवाह का पंजीकरण, UCC Registration के लिए दस्तावेजों की डिटेल्स।

चित्र
आवश्यक दस्तावेज पत्नी की तस्वीर पति की तस्वीर युगल फोटो (यदि शादी की तारीख 27 जनवरी 2025 से पहले की है) दंपत्ति की शादी की तस्वीर (यदि शादी की तारीख 27 जनवरी 2025 को या उसके बाद है) वैकल्पिक दस्तावेज़ विवाह आमंत्रण पत्र अतिरिक्त दस्तावेज़ आवश्यक हैं (केवल तभी लागू होते हैं जब नीचे दी गई शर्तें पूरी की जाती हैं) एकाधिक विवाह (यदि विवाह की तिथि 27 जनवरी 2025 से पहले की है और कथित धर्म इस्लाम है) i) सांविधिक प्रावधान का प्रमाण यदि विवाह के समय व्यक्ति के पिछले संबंध की स्थिति या अकेले आवेदन करने का कारण तलाकशुदा है (i) तलाक का फरमान यदि विवाह के समय व्यक्ति के पिछले संबंध की स्थिति या अकेले आवेदन करने का कारण प्रथागत कानूनों के माध्यम से तलाकशुदा है (27 जनवरी 2025 से पहले की शादियों के लिए) 1) विवाह विच्छेद का प्रमाण यदि विवाह के समय व्यक्ति के पिछले संबंध की स्थिति या अकेले आवेदन करने का कारण विवाह रद्द है (i) निरर्थकता का फरमान यदि विवाह के समय व्यक्ति के पिछले संबंध की स्थिति या अकेले आवेदन करने का कारण पारंपरिक कानूनों के माध्यम से रद्द किया गया विवाह है (27 जनवरी 2025 से पहले के विवा...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी, 2025 को होगा।

चित्र
 🌟किसानों के लिए घोषणा 🌟 📢 PM किसान 19वीं किश्त अपडेट PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त ₹2000 24/02/2025 को पात्र लाभार्थियों के पंजीकृत बैंक खातों में क्रेडिट की जाएगी।     ध्यान दें -: जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है या आधार सीडिंग अकाउंट में नहीं हुई है या लेंड (जमीन) के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उनको आने वाली किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों को कोई कन्फ़्यूसन है तो हमसे संपर्क किया जा सकता है ।  किसान निधि निकालने या लगाने (जिनकी नहीं लगी है) के लिए या चेक करने के लिए हमसे संपर्क करें।  सूचनार्थ - मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता  📲🤙 9997608032