संदेश

Insurance लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन खरीफ 2025 शुरू।

   किसानों के लिए विशेष सूचना     समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता हैं कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन खरीफ 2025 के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि रक्षक पोर्टल शुरू हो चुका है जो भी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहता है वे बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए अपने मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता में संपर्क कर सकते है।    बीमित फसलें व फल निमन्वत है -: फरासबीन टमाटर आलू अदरख  मिर्च बीमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड बैंक पासबुक खाता खतौनी बुवाई प्रमाण पत्र नोटः अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता