पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन रबी 2024-25

 किसानों के लिए विशेष सूचना

    समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता हैं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन रबी 2024-25 के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि रक्षक पोर्टल शुरू हो चुका है जो भी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहता है वे बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए अपने मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता में संपर्क कर सकते है। 

बीमित फसलें व फल निमन्वत है -:

  1. सेब
  2. सेब अति सघन
  3. आम
  4. नींबू वर्गीय
  5. कीवी
  6. आडू
  7. लीची
  8. मटर

बीमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. खाता खतौनी
  4. बुवाई प्रमाण पत्र
  5. उद्यान कार्ड

फसल मटर के लिए जरूरी दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. खाता खतौनी
  4. बुवाई प्रमाण पत्र

नोटः अतिरिक्त दस्तावेज़ 

1. सेब अति सघन और 2. कीवी, के लिए एफिडेविट अनिवार्य है

किसान अपने दस्तावेज़ तैयार कर लें
बीमा करवाने की आखिरी तिथि 31/12/2024

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।

निकलवाएं अपने किसी भी बैंक अकाउंट की स्टैट्मेन्ट।