संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक फोन कॉल पर सीएससी केंद्र नागरिक सेवाएँ द्वार पर देंगे, सीएम ने दिखाई हरी झंडी ।

  शहर के नागरिकों को एक बड़ी सौगात के रूप में एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएँ उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी।      “डोर स्टेप डेलीवेरी” का शुभारंभ   मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीoएसoसी के डेलीवेरी एजेंटस् की टीम को फ्लैग-ऑफ कर के किया गया ।      वर्तमान में पायलट रूप में ये सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीoएसoसी केंद्र के संचालक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी । उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं को त्वरित रूप से व बिना परेशानी उपलब्ध करना है व वर्तमान समय तक 575 सेवा ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध करायी जा रही हैं ।      सूचना प्रौधोगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के अंतर्गत आईoटीoडीoए (सूचना प्रौधोगिकी विकास एजेंसी) ने “डोर स्टेप डेलीवेरी” हेतु सीoएसoसी-एसoपीoवी जो कि  सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था है व उत्तराखण्ड राज्य में जिनके द्वारा 12000 हजार से अधिक सीoएसoसी संचालित हैं, को यह जिम्मेदारी सौंपी है ।      देहरादू