सभी किसान ग्रहकों के लिए, HDFC बैंक लेकर आया हैं, Farmer Account यानी किसान खाता।



अकाउंट के लाभ -:

1- 2500 रुपया छमाही औसत बैलेंस की शर्त.
2- अप्रैल से जून एवं अक्टूबर से दिसम्बर वाली तिमाही में 10 लाख रुपया महीने का जमा + निकासी (कुल) फ्री करने की सुविधा. बाकी दोनों तिमाही में 2 लाख महीना. 
3- 25000 रुपया रोजाना थर्ड पार्टी फ्री कैश जमा करने की सुविधा.
4- डिजिटल माध्यम से फ्री, UPI, NEFT एवं RTGS की सुविधा.
5- HDFC Bank के ATM से महीने में 5 transaction फ्री, एवं 5 दूसरे बैंक के ATM से फ्री.
6- 10 लाख* रुपये तक का एक्सिडेंटल डेथ कवर फ्री, जिसके लिए पिछले 30 दिन मे कम से कम एक transaction की गई हो. 
7- रुपए डेबिट कार्ड से बिल का भुगतान करने पर 5% कैश बेक (50 रुपया महीना अधिकतम.)
8. शुरू के 3 महीने में अच्छा बैलेंस रखने ओर अच्छा लेनदेन करने पर ग्राहक को क्रेडिट कार्ड, टू व्हीलर एवं अन्य तरह के लोन का ऑफर दिया जाता है.




नियम एवं शर्तें लागू..

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय लेख

सी. आर. पी. एफ. (CRPF) में ड्राइवर, मोटर मेकेनिक, Cobbler (मोची), Carpenter (बड़ई), Tailor(दर्जी), Brass Band, Pipe Band, Buglar, Gardner(माली), Painter, Cook (रसोइया), Water Carrier, Washerman(धोबी), Barber (नाई), Safai Karmachari (सफ़ायी कर्मचारी) आदी की भर्ती

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।