सोने पर ऋण🎯 Gold loan 🎯सोने पर ऋण

HDFC और CSC सुनहरे भविष्य की तरफ


अब हम कस्टमर को गोल्ड लोन (सोने पर ऋण)भी दिला पाएंगे।।और इसकी प्रक्रिया इतनी आसान है की कस्टमर सिर्फ 45 मिनट⏰ में अपना लोन या लिमिट बनवा सकता है..




खासीयतें -:

🟧न्यूनतम कागजी कार्यवाही एवं तुरंत भुगतान !
🟧आपके सोने की तीन स्तरीय सुरक्षा
🟧आपके लोन के लिए इंश्योरेंस कवर/ बीमा सरंक्षण !
🟧अब आप अपने गोल्ड पर लिमिट भी बनवा सकते हैं। 

 


ध्यान देने योग्य:

📍 प्रति 10 ग्राम लोन सुविधा- 29000से 35000 रुपया (सोने की शुद्वता अनुसार)
📍शुद्ध सोने की कीमत का 75% तक लोन
📍18 कैरट से 22 कैरेट की शुद्धता के सोने पर ही लोन उपलब्ध।
📍व्याज दर 9.5 % से 15.50% वार्षिक, जो कि ऋण की रकम एवं ग्राहक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
📍ऋण सीमित शाखाओं में उपलब्ध, इसलिए *ग्राहक को भेजने से पहले, हमारे गोल्ड लोन अधिकारी से समय निश्चित कर लें।*
📍 *किसान भाइयों के गोल्ड लोन लेने पर स्पेशल पॉलिसी और भी अतिरिक्त एवं आकर्षक लाभ*

आवश्यक पेपर (डॉक्यूमेंट) -:

🆔आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
🆔एक फोटो पैन कार्ड


मलियाँण जन सेवा केंद्र चकराता 
 9997608032/7579154611 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा।

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।