12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (AU, DU, JNU, BHU, CU & Other All Central Universities) के लिए CUET या सभी (भारतीय) विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा।


सभी से निवेदन है कि जो छात्र अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं, वे 12वीं के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहते हैं (AU, DU, JNU, BHU, CU & Other All Central University) तो इस साल से किसी भी यूनिवर्सिटी में प्राप्त अंको अथवा % के आधार पर प्रवेश नहीं होंगे, इसके लिए CUET की प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी. इस समय यह फ़ॉर्म Open हैं तथा Last Date 12/03/2023 है तो हम सब का कर्तव्य बनता है कि उन तक ये सूचना पहुंचा दें. जिससे कोई भी छात्र जानकारी के अभाव में प्रवेश से वंचित न रहे...!!
~ हितोपदेश - मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय लेख

सी. आर. पी. एफ. (CRPF) में ड्राइवर, मोटर मेकेनिक, Cobbler (मोची), Carpenter (बड़ई), Tailor(दर्जी), Brass Band, Pipe Band, Buglar, Gardner(माली), Painter, Cook (रसोइया), Water Carrier, Washerman(धोबी), Barber (नाई), Safai Karmachari (सफ़ायी कर्मचारी) आदी की भर्ती

सभी किसानों व किसान समूहों को खुशखबरी, कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू ।