प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त का हस्तांतरण 24 फरवरी, 2025 को होगा।

🌟किसानों के लिए घोषणा 🌟 📢 PM किसान 19वीं किश्त अपडेट PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त ₹2000 24/02/2025 को पात्र लाभार्थियों के पंजीकृत बैंक खातों में क्रेडिट की जाएगी। ध्यान दें -: जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है या आधार सीडिंग अकाउंट में नहीं हुई है या लेंड (जमीन) के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उनको आने वाली किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों को कोई कन्फ़्यूसन है तो हमसे संपर्क किया जा सकता है । किसान निधि निकालने या लगाने (जिनकी नहीं लगी है) के लिए या चेक करने के लिए हमसे संपर्क करें। सूचनार्थ - मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता 📲🤙 9997608032