संदेश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा।

चित्र
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidi) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा     ध्यान दें -: जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है या आधार सीडिंग अकाउंट में नहीं हुई है या लेंड (जमीन) के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उनको आने वाली किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों को कोई कन्फ़्यूसन है तो हमसे संपर्क किया जा सकता है ।  किसान निधि निकालने या लगाने (जिनकी नहीं लगी है) के लिए या चेक करने के लिए हमसे संपर्क करें।     

एक फोन कॉल पर सीएससी केंद्र नागरिक सेवाएँ द्वार पर देंगे, सीएम ने दिखाई हरी झंडी ।

  शहर के नागरिकों को एक बड़ी सौगात के रूप में एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएँ उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी।      “डोर स्टेप डेलीवेरी” का शुभारंभ   मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीoएसoसी के डेलीवेरी एजेंटस् की टीम को फ्लैग-ऑफ कर के किया गया ।      वर्तमान में पायलट रूप में ये सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीoएसoसी केंद्र के संचालक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी । उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं को त्वरित रूप से व बिना परेशानी उपलब्ध करना है व वर्तमान समय तक 575 सेवा ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध करायी जा रही हैं ।      सूचना प्रौधोगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के अंतर्गत आईoटीoडीoए (सूचना प्रौधोगिकी विकास एजेंसी) ने “डोर स्टेप डेलीवेरी” हेतु सीoएसoसी-एसoपीoवी जो कि  सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था है व उत्तराखण्ड राज्य में जिनके द्वारा 12000 हजार से अधिक सीoएसoसी संचालित हैं, को यह जिम्मेदारी सौंपी है ।      देहरादू

पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / फार्मेसी / टेक्सटाइल या फैशन डिजाइन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म भरने हुए शुरू।

चित्र
 

आर. टी. ई. के अंतर्गत अडमिशन होने वाले है शुरू ।

चित्र
वर्तमान में जनपद / विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12(1)(c) के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश सम्बन्धी गतिविधियों हेतु समय सारणी निम्नवत है- (ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया) हेतु समय सारणी स्कूलों का अपडेट ओर रजिस्ट्रेशन 1 से 7 मई तक होगा ।   छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन 13 मई से शुरू हो जाएंगे ।

सी. जी. एल. (CGL) Combined Graduate Level Examination नोटिस ।

चित्र
 

सी. आर. पी. एफ. (CRPF) में ड्राइवर, मोटर मेकेनिक, Cobbler (मोची), Carpenter (बड़ई), Tailor(दर्जी), Brass Band, Pipe Band, Buglar, Gardner(माली), Painter, Cook (रसोइया), Water Carrier, Washerman(धोबी), Barber (नाई), Safai Karmachari (सफ़ायी कर्मचारी) आदी की भर्ती

चित्र
 सी. आर. पी. एफ. (CRPF) में  ड्राइवर, मोटर मेकेनिक, Cobbler (मोची), Carpenter (बड़ई), Tailor(दर्जी), Brass Band, Pipe Band, Buglar, Gardner(माली), Painter, Cook (रसोइया), Water Carrier, Washerman(धोबी), Barber (नाई), Safai Karmachari (सफ़ायी कर्मचारी) आदी की भर्ती की अंतिम तिथी 25/04/2023 है ।                  जो भी लोग अप्लाइ करना चाहते है वो संपर्क करें ।  जनहिताय - मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता

आधार अपडेट कराने का आया नोटिस।

चित्र
अगर आपने अपना आधार 10 साल या इससे पहले बनवाया या अपडेट करवाया था तो आपको अपने आधार के पहचान (POI) का प्रमाण व पता या एड्रैस (POA) की पहचान का प्रमाण जमा करना है । जो सेवा सभी नागरिकों के लिए 14 जून 2023 तक सीमित शुल्क में उपलब्ध है । अपनी पहचान व पते का प्रमाण लाएं ओर इसे अपडेट करवाएं। यह सेवा सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनका आधार से मोबाईल नम्बर रजिस्टर है । जिनका मोबाईल नम्बर रजिस्टर नहीं है उन्हें यह सेवा आधार अपडेट केंद्र से लेनी होगी ।  जनहित में जारी - मलियाँण जन सेवा केंद्र चकराता