संदेश

पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन रबी 2024-25

चित्र
 किसानों के लिए विशेष सूचना      समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता हैं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सीजन रबी 2024-25 के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि रक्षक पोर्टल शुरू हो चुका है जो भी किसान अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहता है वे बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए अपने मालियाँण जन सेवा केंद्र चकराता में संपर्क कर सकते है।  बीमित फसलें व फल निमन्वत है -: सेब सेब अति सघन आम नींबू वर्गीय कीवी आडू लीची मटर बीमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड बैंक पासबुक खाता खतौनी बुवाई प्रमाण पत्र उद्यान कार्ड फसल मटर के लिए जरूरी दस्तावेज़ आधार कार्ड बैंक पासबुक खाता खतौनी बुवाई प्रमाण पत्र नोटः अतिरिक्त दस्तावेज़  1. सेब अति सघन और 2. कीवी, के लिए एफिडेविट अनिवार्य है किसान अपने दस्तावेज़ तैयार कर लें बीमा करवाने की आखिरी तिथि 31/12/2024

निकलवाएं अपने किसी भी बैंक अकाउंट की स्टैट्मेन्ट।

चित्र
  आपको बड़े हर्ष से सूचित किया जाता है कि अब आप अपने मालियाँण जन सेवा केन्द्र से किसी भी बैंक की स्टैट्मेन्ट निकलवा सकेंगे। निकालें 3 महीने, 6 महीने, या 1 साल तक की स्टैट्मेन्ट। सूचनार्थ - मालियाँण जन सेवा केन्द्र चकराता 📲 🤙 9997608032 / 7579154611 वेबसाइट - https://csc.maliyan.co.in / www.maliyan.co.in

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा।

चित्र
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidi) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan) की 15वीं किस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा     ध्यान दें -: जिन किसानों की केवाईसी नहीं हुई है या आधार सीडिंग अकाउंट में नहीं हुई है या लेंड (जमीन) के रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उनको आने वाली किस्त नहीं मिलेगी। जिन किसानों को कोई कन्फ़्यूसन है तो हमसे संपर्क किया जा सकता है ।  किसान निधि निकालने या लगाने (जिनकी नहीं लगी है) के लिए या चेक करने के लिए हमसे संपर्क करें।     

एक फोन कॉल पर सीएससी केंद्र नागरिक सेवाएँ द्वार पर देंगे, सीएम ने दिखाई हरी झंडी ।

  शहर के नागरिकों को एक बड़ी सौगात के रूप में एक फोन कॉल पर अपणि सरकार पोर्टल की नागरिक सेवाएँ उनके द्वार पर उपलब्ध होंगी।      “डोर स्टेप डेलीवेरी” का शुभारंभ   मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीoएसoसी के डेलीवेरी एजेंटस् की टीम को फ्लैग-ऑफ कर के किया गया ।      वर्तमान में पायलट रूप में ये सेवा देहरादून शहर के 100 वार्डों में नजदीकी सीoएसoसी केंद्र के संचालक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी । उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा की सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं को त्वरित रूप से व बिना परेशानी उपलब्ध करना है व वर्तमान समय तक 575 सेवा ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर समयबद्ध रूप से उपलब्ध करायी जा रही हैं ।      सूचना प्रौधोगिकी, सुराज व विज्ञान प्रौधोगिकी विभाग के अंतर्गत आईoटीoडीoए (सूचना प्रौधोगिकी विकास एजेंसी) ने “डोर स्टेप डेलीवेरी” हेतु सीoएसoसी-एसoपीoवी जो कि  सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था है व उत्तराखण्ड राज्य में जिनके द्वारा 12000 हजार से अधिक सीoएसoसी संचालित हैं, को यह जिम्मेदारी सौंपी है ।      देहरादू

पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी / फार्मेसी / टेक्सटाइल या फैशन डिजाइन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म भरने हुए शुरू।

चित्र
 

आर. टी. ई. के अंतर्गत अडमिशन होने वाले है शुरू ।

चित्र
वर्तमान में जनपद / विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 12(1)(c) के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश सम्बन्धी गतिविधियों हेतु समय सारणी निम्नवत है- (ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया) हेतु समय सारणी स्कूलों का अपडेट ओर रजिस्ट्रेशन 1 से 7 मई तक होगा ।   छात्रों के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन 13 मई से शुरू हो जाएंगे ।

सी. जी. एल. (CGL) Combined Graduate Level Examination नोटिस ।

चित्र